Agra News: Girl Student’s bag left in auto in Agra, Police searched, student said- thank you…#agranews
आगरालीक्स..आगरा में छात्रा का बैग आटो में छूटा. बैग में थे मां के गहने और जरूरी डॉक्युमेंट. पुलिस ने ऐसे किया तलाश, छात्रा बोली—थैंक्यू
आगरा में एक छात्रा का बैग आटो में छूट गया था. बैग में उसके जरूरी कागजात और मां के जेवरात थे. छात्रा ने एक दिन पहले अपने आप तलाश करने की कोशिश लेकिन बाद में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज देख चालक की पहचान की और उससे बैग वापस दिलाया. बैग में सारा सामान देख छात्रा ने पुलिस का आभार जताया.
दयालबाग रोड पर छूटा बैग
हाथरस में राशि सिंघल रहती है जो कि आगरा के दयालबाग विश्वविद्यालय में बैचलर आफ फाइन आर्ट की स्टूडेंट है. उसने बताया कि रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने घर गई थी. 21 अगस्त को वापस आगरा लौटकर आई. भगवान टाकीज से दयालबाग जाते समयरातस्ते में उसका बैग आटो में छूट गया. एक दिन छात्रा ने खुद तलाशा लेकिन बैग नहीं मिला. बाद में उसने थाना न्यू आगरा में शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने 50 से अधिक कैमरों के सीसीटीवी चेक किए. छात्रा की पहचान करने के बाद चालक को खोजा गया. इसके बाद बैग छात्रा को वापस दिया. बैग में सारा सामान और मां के गहने सभी थे. इस पर छात्रा ने पुलिस का आभार जताया और धन्यवाद बोला.