आगरालीक्स…आगरा में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर. पुलिस कस्टडी में मौत के बाद डीसीपी ईस्ट ने की कार्रवाई…
आगरा के थाना डौकी की कबीस चौकी में पुलिस कस्टडी में हुई व्यापारी की मौत के मामले में डीसीपी ईस्ट अतुल शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है तो वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया हे. जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनके नाम पुलिस चौकी प्रभारी सिद्धाथ चौधरी, दरोगा शिवमंगल और रामसेवक हैं. थाना ्रपभारी निरीक्षक तरुण धीमान लाइन हाजिर हैं.
कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में चार पुलिसकर्मी केदार सिंह पुत्र राजाराम निवाीस गए़ हैसिया को पकड़कर लाए थे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने चौकी में थर्ड डिग्री दी. मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेरहमी से पिटाई की गई जिससे केदार सिंह की मौत हो गई. शाम चार बजे हालत बिगड़ने पर आटो में अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई. पुलिसकर्मी बिना परिजनों को सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए. इसकी जानकारी होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया. इस पर पुलिसकर्मी वहां से भाग गए. शाम छह बजे ग्रामीणो ंने लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के पास जाम लका दिया. इससे दिल्ली, एत्मादपुर और आगरा की तरफ आने वाले वाहन फंस गए.
एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार ने समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग करने लगे. रात पौने 8 बजे डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा आए और मृतक की पत्नी ने उन्हें तहरीर दी जिसमें पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. कार्रवाई के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम खोला जा सका.