Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
Agra News: Three youths arrested for firing on friends in a car on MG Road…#agranews
आगरालीक्स…एमजी रोड पर कार सवार दोस्तों पर फायरिंग करने वाले तीन युवक अरेस्ट…कार और पिस्टल भी बरामद
आगरा के एमजी रोड के सूरसदन तिराहे पर कार सवार दोस्तों लेन—देन विवाद में फायरिंग करने वाले तीन दोस्तों को पुलिस अने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और पिस्टल भी बरामद की है. दोनों के बीच लेन देन का वाद चल रहा है.
ये है पूरा मामला
धांधुपुरा में रहने वाले संदीप यादव दोस्तों लखन आदि के साथ भगवान टाकीज से हरीपर्वत की ओर जा रहे थे तभी सूरसदन तिराहे के पास कार में सवार पुष्पेंद्र यादव, नीरज यादव और अक्षय तोमर ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया. संदीप ने पुलिस को बताया कि तीनों से उसका लेनदेन का विवाद चल रहा है. इसी को लेकर आरोपी गाली गलौज करने लगे.
विरोध करने पर पुष्पेंद्र ने फायरिंग कर दी जिसमें संदीप और उसके दोसत बाल बाल बचे. इसके बाद आरोपी कार से भाग निकले. मामले में थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को बुधवार रात को आईएसबीटी से अरेस्ट कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से कार, एक पिस्टल, चार कारतूस ओर तीन मोबाइल बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम नीरज यादव निवासी गांव बुढ़ानाख् पुष्पेंद्र यादव निवासी अरतौनी, और अक्षय तोमर निवासी आवास विकास कॉलोनी हैं.