Agra News: Thunderstorm and drizzle expected in Agra amid scorching heat…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में तपती गर्मी के बीच आंधी और बूंदाबांदी के आसार. दो दिन मौसम में आ सकता है बड़ा परिवर्तन. जानें मौसम अपडेट
आगरावासी इस समय भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. तापमान लगातार 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. दोपहर के समय घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो रहा है. कल रविवार शाम को तेज आंधी जरूर आई लेकिन इससे तापमान में कोई फर्क नहीं पड़ा है. आज भी सुबह से सूर्य की किरणों का तेज इतना अधिक था कि मानो आसमान से अंगारे बरस रहे हों. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार कल मंगलवार और बुधवार को मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. आगरा में तेज धूलभरी आंधी के साथ बादल छा सकते हैं और बारिश होने की भी संभावना है. इसके कारण तापमान में मामूली कमी आएगी लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. इसके बाद के दिनों में आसमान साफ रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी.