Agra News: Tourist injured after falling from stairs at Taj Mahal…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल पर सीढ़ियों से गिरकर पर्यटक हुआ घायल. स्ट्रेचर पर लिटाकर ले जाया गया परिसर से बाहर. नहीं मिली एंबुलेंस. देखें वीडियो
आगरा में ताजमहल देखने के लिए पहुंचा एक पर्यटक सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया. जख्मी पर्यटक को सुरक्षाकर्मियों द्वारा पहले स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया जिसके बाद सीआईएसएफ के आधिकारिक वाहन से उसे अस्पताल भेजा गया. पर्यटक केरल का बताया गया है जो कि आज ताजमहल देखने के लिए आगरा आया था. बड़ी बात ये है कि घायल पर्यटक को यहां एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली. उसे सीआईएसएफ के वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया.