Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News: GRP returned 305 lost and stolen mobiles of passengers in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रेलवे जीआरपी ने लौटाए यात्रियों के 305 मोबाइल. किसी का मोबाइल चोरी हो गया था तो किसी का खो गया था. खोया फोन मिला तो चेहरों पर आई मुस्कान…
ट्रेनों के अंदर से गायब हुए या चोरी हुए मोबाइल फोनों की वापसी की उम्मीद खो चुके लोगों के चेहरे पर रेलवे पुलिस ने मुस्कान लाने का काम किया है. दो माह के अंदर रेलवे की जीआरपी पुलिस ने खोए और चोरी हुए करीब 305 मोबाइल फोनों को बरामद किया और आज इन मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सौंपा. अपना खोया या चोरी हुआ मोबाइल जब फिर से हाथ में आया तो लोगों ने रेलवे पुलिस का धन्यवाद दिया. वे वापसी में बड़ी सी मुस्कान लेकर अपने साथ गए.

एसपी जीआरपी के अनुसार दो महीनों के अंदर ये मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इन फोनों में आईफोन, सेमसंग, रीयलमी जैसे ब्रांड के कीमती फोन भी हैं. बरामद 305 मोबाइल फोनों की कीमत 46 लाख रुपये बताई गई है. एसपी जीआरपी के अनुसार इन मोबाइलों में 239 मोबाइल जहां लोगों के खो गए थे तो वहीं 66 फोन चोरी हुए थे. जीआरपी द्वारा एक—एक करके लोगों के मोबाइल फोन वापस किए जा रहे हैं.