आगरालीक्स…आगरा में आज ताजमहल. आंधी में पत्थर का टुकड़ा लगने से एक पर्यटक घायल, दो पर्यटक फिसलने से घायल, पांच पर्यटकों को गर्मी ने किया बेहाल
आगरा में आज मौसम बदला बदला रहा. दोपहर तक जहां तेज धूप के कारण लोग बेहाल रहे तो वहीं शाम होने के साथ ही तेज आंधी और बारिश से मौसम सुहाना हो गया. हालांकि आंधी के कारण कई जगह पेड़ और होर्डिंग गिरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ताजमहल पर भी आज पर्यटकों के लिए दिन भारी रहा.
महाराष्ट्र से आए पर्यटक योगेश जोशी करीब साढ़े चार बजे रॉयल गेट के पास से ताजमहल को निहार रहे थे कि तभी तेज आंधी आने से गेट पर लगा पत्थर का टुकड़ा उनके कंधे पर गिरा. इसे उनके खून बहने लगा. सीआईएसएफ जवानों ने इन्हें ताजमहल की डिस्पेंसरी पहुंचाया जहां ड्रेसिंग कराई गई.
वहीं एक पर्यटक की काउंटर से टिकट लेते समय चूड़ी टूट गई. हाथ में घुसने से खून बहने लगा. इसके अलावा राजस्थान की एक महिला पर्यटक की शिल्पग्राम के पास पैर फिसलने से चोट लग गई. इससे पहले गर्मी के कारण भी पर्यटक बेहाल रहे. धूप और गर्मी के कारण पांच पर्यटक मऊ निवासी मोहम्मद आरिफ खान, झांरखंड की सुष्मिता पात्रा, कर्नाटक की वेणे आडिल, गुजरात के धाडुक शैलेस ओर विहान की हालत खराब हो गई. इनको भी डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार दिया गया.