आगरालीक्स….वीडियो में देखें क्रूरता….उमसभरी गर्मी में कार के अंदर अपने पालतू डॉगी को बंद करके ताज देखने चले गए पर्यटक. तड़प-तड़प कर कुत्ते ने तोड़ दिया दम…मुकदमा दर्ज
आगरा में हरियाणा नंबर की गाड़ी से दो युवक और युवतियां ताजमहल देखने आए थे, उनके साथ पालतू डॉगी भी था। उन्होंने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर कार पार्किंग में खड़ी की, पॉलतू डॉगी को कार में ही छोड़ दिया, कार का पीछे का शीशा भी खुला छोड़ दिया।

लोगों ने कहा, कार में न छोड़कर जाएं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहां मौजूद लोगों ने कहा कि डॉगी को कार के अंदर न छोड़कर जाएं, गर्मी अधिक है। किसी दुकानदार को दे दें, वह 200 से 250 रुपये लेगा। वापस आने पर दुकानदार से डॉगी वापस ले लें। मगर, पर्यटक नहीं माने और कार में ही डॉगी को बंद कर चले गए।
गर्मी और हैंड ब्रेक में चेन फंसने से मौत
पर्यटकों ने डॉगी को कार में बंद करने के बाद पीछे का एक शीशा भी खोल दिया। गर्मी के कारण डॉगी परेशान हो गया। वह बाहर निकलने के लए उछल कूद करने लगा, इससे उसकी जंजीर कार के हैंड ब्रेक में फंस गई और तड़प तड़प कर डॉगी की मौत हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडेय का कहना है कि कार को कब्जे में ले लिया है, डॉगी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पार्किंग ठेकेदार ने इस मामले में डॉगी के मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।