आगरालीक्स….ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर पानी की बोतल नहीं ले जा सकेंगे पर्यटक! लगातार गंगाजल अर्पित करने की घटनाओं को रोकने के लिए बदलेगी व्यवस्था
सावन के दूसरे सोमवार और फिर आज तीसरे सोमवार को ताजमहल में प्रवेश कर बोतल से गंगाजल अर्पित करने का दावा किया गया. आज भी ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर मानते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला शाखा की पदाधिकारी सोमवार को ताजमहल में एक बोतल लेकर पहुंची. उन्होंने भगवा वस्त्र लहाराया, सीआईएसएफ कर्मियों ने पकड़ लिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सीआईएसएफ ने लोगों को मुख्य गुंबद तक पानी की बोतल साथ ले जाने से रोकने का निर्णय लिया है. कहा जा रहा है कि मुख्य गुम्बद में पर्यटक सीमित समय के लिए जाते हैं फिर भी इस दौरान किसी को पानी की आवश्यकता होगी तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.
इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने कहा कि बुधवार को ताजमहल पहुंचकर इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी. सीआईएसएफ ने कुछ सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने की बात की है. यदि सुरक्षा कारणों से मुख्य गुम्बद से पहले पानी की बोतल पर्यटकों से ली जाएगी तो भी पर्यटकों को पानी संबंधी दिककत नहीं होने दी जाएगी.