Agra News: Agra teachers launched Twitter campaign for timely salary..#agranews
आगरालीक्स…आगरा के शिक्षकों ने समय से वेतन के लिए चलाया ट्विटर अभियान. कहा हर महीने की पहली तारीख को मिले वेतन…
बेसिक के शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान करने के लिए जनवरी 2023 का महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश है कि हरहाल में महीने की 29 तारीख तक वेतन बिल कोषागार में भेज दिया जाए जिससे पहली तारीख में ही शिक्षकों को वेतन मिल सके इसके लिए प्रत्येक स्तर पर समय सीमा या तिथि निर्धारित की है। माह की 21 से 23 तारीख तक विद्यालय स्तर से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति लॉक करना इसके बाद बीआरसी स्तर से 24 से 25 तारीख तक वेतन बिल बनाकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में भेजना उसके बाद वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से 26 से 29 के बीच शिक्षकों के बिल कोषागार में भेजना। आदेश में कहा गया है कि हर हाल में 29 तारीख तक बिल कोषागार में पहुंच जाने चाहिए जिससे शिक्षकों को पहली तारीख में ही वेतन मिल सके।
जुलाई माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है। हर महीने पहली तारीख को वेतन देने की मांग के लिए शिक्षकों ने ट्विटर अभियान चलाया है। शिक्षक विजयपाल सिंह नरवार का कहना है कि महानिदेशक के पहली तारीख को वेतन देने के जनवरी 2023 के आदेश से लेकर आज तक जनपद आगरा में बेसिक के शिक्षकों को कभी भी वेतन पहली तारीख को नहीं मिला। बेसिक शिक्षकों को हर महीने माध्यमिक के शिक्षकों की भांति पहली तारीख को वेतन मिले इसके लिए हमने ट्विटर अभियान चलाया है।
माध्यमिक और बेसिक शिक्षा का वित्त एवं लेखाधिकारी एक ही है वहीं माध्यमिक के शिक्षकों को जुलाई की सैलरी पहली तारीख को ही मिल चुकी है और उन्हें हर महीने पहली तारीख में ही मिलती है लेकिन बेसिक के शिक्षकों की जुलाई माह की सैलरी का आज तक अता पता नहीं कि कब मिलेगी। बेसिक के अधिकारी एवं बाबू शासन की मंशा को पलीता लगाने को लगे हुए हैं। शिक्षक अबनेश कुमार का कहना है कि ज्यादातर शिक्षकों की ईएमआई कटती है सैलरी लेट मिलने से शिक्षकों की सिविल तो खराब होती ही है इसके साथ बाउंस चार्ज भी देना पड़ता है।