आगरालीक्स…आगरा में दुकानों व घरों के आगे से अतिक्रमण पर चला बुलडोजर तो नाराज व्यापारी पहुंच गए मेयर के पास. मेयर ने कहा—न हो व्यापारियेां का उत्पीड़न
नगर निगम आगरा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को नगर निगम कार्यालय में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा से अतिक्रमण के नाम पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर अपनी समस्या रखी। इस दौरान महापौर के साथ-साथ आगरा छावनी क्षेत्र के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने व्यापारियों के पक्ष को सुना। व्यापारियों ने कहा कि अर्जुन नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान नाला भी टूट गया है। महापौर ने नाले की जल्द से जल्द मरम्मत कराने और अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न ना करने के निर्देश दिए। महापौर ने यह भी कड़े शब्दों में कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली भी नहीं की जानी चाहिए। यदि इस प्रकार की सूचना मिलती है तो उक्त कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शहर को सुंदर बनाएं और अपनी ओर से भी अतिक्रमण न फैलाएं
महापौर ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद में आमजन और सभी व्यापारियों से अपील की कि सभी लोग अपने आगरा को सुंदर बनाएं और अपनी ओर से भी अतिक्रमण ना फैलाएं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और आमजन का हित सर्वोपरि है लेकिन शहर के सभी नागरिक भी अपने कर्तव्यों का पालन करें और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी शहरवासियों को मिलकर अपने आगरा को सबसे सुंदर शहर बनाना है।
100 करोड़ के विकास कार्यों को लेकर बनेगी योजना
शहर में विकास कार्यों में अब और तेजी आएगी। नगर विकास विभाग की ओर शहर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का अनुदान मिलेगा। इसके लिए महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने अधिकारियों को विकास कार्यों का खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को महापौर निगम के अधिकारियों के संग विकास कार्यों की योजना के संबंध में बैठक करेंगी।
महापौर ने निर्देशन में सीएसआर से मिले दस हजार ट्री गार्ड और 40 हजार पौधे
आगरा को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के प्रयास तेज हो रहे हैं। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के निर्देशन में विभिन्न बैंकों द्वारा सीएसआर( कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड के द्वारा नगर निगम को दस हजार ट्री गार्ड और लगभग चालीस हजार पौधे प्राप्त हुए हैं। शहर में विभिन्न स्थानों को चयनित कर इन पौधों को लगाया जाएगा और शहर को हरा-भरा करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।