आगरालीक्स ..आगरा में तपती धूप में खंदारी चौराहे पर जाम में फंस रहे स्कूल से लौट रहे बच्चे। पांच दिन से रास्ता बंद, लोग परेशान।
आगरा के खंदारी चौराहे से मऊ रोड का रास्ता पिछले पांच दिन से बंद है। एनएचएआई द्वारा यहां अंडरग्राउंड नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इससे खंदारी चौराहे पर जाम लगने लगा है। दोपहर के समय स्कूल की छुटटी के चलते जाम और लंबा हो जाता है। गर्मी में जाम में फंसे बच्चे परेशान होते हैं।
मऊ रोड पर रहने वाले हजारों लोग परेशान
एनएचएआई द्वारा बनवाए जा रहे अंडरग्राउंड नाले के चलते मऊ रोड पर रहने वाले करीब 40 हजार लोग परेशान हैं। इनका घर जाने का एक रास्ता बंद हो गया है, ऐसे में डेढ़ से दो किलोमीटर अतिरिक्त चलने के बाद लोग अपने घर तक पहुंच रहे हैं और जाम में भी फंस रहे हैं।
ये कहना है कि अधिकारियों का
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीके जोशी का कहना है कि कार्यदायी संस्था अंडरग्राउंड नाले का निर्माण करा रही है। काम जल्द पूरा करने के लिए कहा है।