Agra News : One new case of Corona in every three hours in Agra, Eight new case, active case 36 #agranews
आगरालीक्स …….आगरा में अब हर तीन घंटे में कोरोना का एक नया केस। पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जानें आज कोरोना के कितने केस मिले, सक्रिय केस हैं कितने।
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आगरा में कोरोना के 24 घंटे में आठ और नए केस मिल गए हैं। जबकि कोरोना के 1985 सैंपल लिए गए। नए केस लगातार बढ़ रहे हैं, कोरोना के नए केस में कमी नहीं आ रही है।
कोरोना के सक्रिय केस हुए 36
आगरा में कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़ने लगे हैं। कोरोना के आठ नए केस मिले हैं और आठ मरीज ठीक हो गए हैं। इससे कोरोना के केस 36 हो गए हैं। राहत है कि कोरोना के सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।