Agra News: Traffic police action on jam in Agra. Made jam free at every intersection…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के जाम पर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन. हर चौराहे पर को किया जाम मुक्त. वीडियो और फोटो जारी कर लिखा—वाहनों का हो रहा आवागमन सुगम
आगरा में जाम बहुत बड़ी समस्या है. शहर के कुछ चौराहे तो ऐसे हैं जहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम के कारण लोगों को देरी तो होती ही है साथ ही भीषण गर्मी में परेशान भी होना पड़ता है, लेकिन आज आगरा की यातायात पुलिस ने शहर के चौराहों को जाम मुक्त करने का प्रयास किया. इसके लिए एक तरह से आज अभियान चलाया गया. व्यस्ततम चौराहों में शुमार रामबाग, सिकंदरा, हरीपर्वत आदि को जाम से मुक्त कराया और यहां वाहनों का आवागमन सुनिश्चित और सुगम किया.
देखें वीडयो और फोटोज