आगरालीक्स…आगरा के बिजलीघर और बोदला चौराहे पर बेतरतीब खड़े होने वाले चार वाहनों को किया गया सीज…अतिक्रमण के खिलाफ चला विशेष अभियान
आगरा की यातायात पुलिस ने आज विशेष अभियान के तहत बिजली घर चौराहा और बोदला चौराहा पर अतिक्रमण अभियान चलाया. पुलिस ने चौराहों से अतिक्रमण हटाया और इस दौरान सड़क पर बेतरतीब और घेरकर खड़े होने वाले चार वाहनों को भी सीज किया गया. पुलिस ने भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी.
आज सुबह यातायात पुलिस बिजलीघर चौराहा और बोदला चौराहा पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने लगी. यह देखते ही यहां दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानों के बाहर लगे अतिक्रमण को हटना शुरू कर दिया. इसके अलावा पुलिस ने चौराहों पर सड़क को घेरकर और बेतरतीब तरीके से खड़े होने वाले चार वाहनों को सीज भी किया.