आगरालीक्स …आगरा के एमजी रोड पर खंभों पर लगी तिरंगे रंग की लाइटें हटाई जाएंगी, डिवाइडर पर पौधे लगाने पर रोक, जानें क्या है कारण।
आगरा के एमजी रोड पर नगर निगम द्वारा तिरंगे रंग की लाइटें लगाई गईं थी, इसके साथ ही डिवाइडर पर हर साल पौधे भी लगाए जाते हैं। अब इस पर रोक लगा दी गई है। डिवाइडर पर पौधे नहीं लगाए जा सकेंगे।
ये है कारण
आगरा मेट्रो के दो कॉरीडोर बनाए जा रहे हैं, पहला कॉरीडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक बनाया जा रहा है। दूसरा कॉरीडोर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक बनाया जाएगा। इसके लिए टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है। दूसरी कॉरीडोर में एमजी रोड पर एलीवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा, एलीवेटेड ट्रैक एमजी रोड के डिवाइडर पर बनेगा। इसके चलते यूपीएमआरसी ने एमजी रोड पर पौधे और तिरंगी लाइट लगाने पर रोक लगा दी गई है।
एमजी रोड के डिवाइडर पर बनेगा 7.50 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड कॉरीडोर
आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरीडोर में प्रतापपुरा चौराहे से भगवान टॉकीज तक 7.50 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड रोड बनाया जाएगा, यह रोड डिवाइडर पर बनेगा। इसके लिए नमूने लेने का काम शुरू हो चुका है।
500 विद्युत खंभे, तिरंगी लाइट और पौधे हटाए जाएंगे
एमजी रोड के डिवाइडर पर विद्युल खंभे, तिरंगी लाइट और पौधे लगे हुए हैं। करीब 500 विद्युत खंभे हैं, विद्युत खंभे सहित तिरंगी लाइट और पौधों को डिवाइडर से हटाया जाएगा।