आगरालीक्स… आगरा में कोहरे में हो रहे हादसे, डंपर ने आगे चल रही गाड़ी में मारी टक्कर, चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है।
आगरा में सुबह सुबह घना कोहरा छा रहा है, विजिबिलिटी सुबह के समय शून्य हो जाती है, इससे सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं। मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी शून्य हो गई थी। आगरा अलीगढ़ मार्ग पर खंदौली में आगरा की तरफ से आ रही कार में पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी, तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए। टंपर की टक्कर से कार का पीछे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, कार सवार लोगों को चोट नहीं आई है।
सोमवार को कोहरे से वाहन टकराने में 16 लोग हुए घायल
आगरा में सोमवार को भी घना कोहरा छाया हुआ था, हाईवे पर कई जगह वाहन टकरा गए। कोहरे से वाहन टकराने से 16 लोग घायल हुए थे।