Agra Real Estate News : Nine builders including Ansal, Nalanda, Ram Raghu of Agra banned for selling their properties
आगरालीक्स ……आगरा के नौ बिल्डरों के संपत्ति बेचने पर रोक, फ्लैट खरीद रहे हैं तो सदर तहसील से पता कर लें। अंसल, नालंदा, गायत्री, रामरघु सहित नौ पर लगाई गई रोक।
आगरा में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आलीशान फ्लैट देने का सपना दिखाकर बिल्डरों ने कई साल तक लोगों के साथ धोखाधड़ी की, फ्लैट के लिए पैसे ले लिए लेकिन फ्लैट आवंटित नहीं किए। खरीदारों ने फ्लैट न मिलने पर रकम वापस मांगी तो वह भी नहीं दी गई। ऐसे में खरीदारों ने उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा में शिकायत दर्ज कराई।
बिल्डरों को आरसी की जा चुकी है जारी
रेरा के आदेश पर डीएम द्वारा बिल्डरों के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट आरसी जारी की, इसके बाद भी बिल्डरों ने बकाया राशि जमा नहीं की। तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी का कहना है कि नौ बिल्डरों की संपत्तियों की बिक्री पर रोक लगाई गई है, वसूली प्रमाणपत्र ारी होने के बाद जिन बिल्डर की संपत्तियों की पहचान कर ली गई उन्हें कुर्क भी किया गया है। बैंक खाते भी कुर्क कर लिए इसके बाद भी बिल्डरों ने बकाया नहीं चुकाया है। नौ बिल्डरों की संपत्ति को बिल्डर के साथ ही उनके फर्म और प्रतिनिधि नहीं बेच सकता है।
इन बिल्डरों की संपत्ति की बिक्री पर लगाई रोक
मैसर्स प्रेरणा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड मालिका जितेंद्र मंगला निवासी संजय प्लेस
गायत्री डेवलपवेल प्राइवेट लिमिटेड मालिक हरिओम दीक्षित निवासी सूर्य नगर
अंसल प्रोपर्टीज एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड अनुपम प्लाजा संजय प्लेस
श्रीजी इन्फ्राहाउस प्राइवेट लिमिटेड संजय प्लेस स्थानीय निवासी सिल्वर वैली
रामरघु बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड सुरेश प्लाजा रघुनाथ नगर
दीक्षा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड कावेरी सेंटर संजय प्लेस
नालंदा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स लिमिटेड संजय प्लेस
द्वारिका रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड शास्त्रीपुरम
अंसल हरिओम लिमिटेड ताजगंज