आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सिकंदरा तिराहे पर ट्रक पलटा, कई बाहन बचे, भीषण जाम, वाहनों को किया गया डायवर्ट।
आगरा में सिकंदरा तिराहे पर ट्रक पलट गया, ट्रक में धान भरा हुआ था। ट्रक पलट कर कालीमाता मंदिर तक पहुंच गए। कई वाहन भी बाल बाल बच गए। ट्रक के पलटने से जाम लग गया है।
सिकंदरा बोदला रूट डायवर्ट
ट्रक के पलटने पर सिकंदरा बोदला रोड से वाहनों को रोक दिया गया है, तिराहे पर जाम लगने लगा है। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने का काम चल रहा है।