Agra News: Free gallstone and appendix operations at Shantived Institute
Agra News: Two brothers and father were hacked to death for land dispute in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अपनो के बीच खूनी खेल. जमीन के लिए दो भाईयों और पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या…
आगरा में आज अपनों के बीच ऐसा खूनी खेल खेला गया कि जिसमें दो भाइयों और पिता की कुल्हाड़ी से काटकर जान ले ली गई. मामला थाना कागारौल् के गांव गढ़ी कालिया का है. आज सुबह जमीन विवाद में सगे भाइयों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना अधिक हो गया कि कुल्हाड़ी और लाठी डंडे निकल आए. दोनों ओर से जमकर बवाल मारपीट की गई. बड़े भाई ने दो छोटे भाइयों पर और पिता पर कुल्हाड़ी से जोरदार हमला किया. इसमें दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये है पूरा मामला
मामला कागारौल के गढ़ी कालिया का है. यहां राजेंद्र सिंह अपने बेटों के साथ रहते हैं. बेटों में जमीन को लेकर मंगलवार सुबह झगड़ा हो गया. राजेंद्र सिंह ने मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन बड़ा बेटा आक्रामक हो गया. दोनों ओर से कुल्हाड़ी व लाठी डंडे चलने लगे. इस झगड़े में राजेंद्र के दो बेटे सोमप्रकाश और हेमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हमले में घायल राजेंद्र ने अस्पताल मं दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. गांव के लोगों से पूछताछ की गई.
इधर हमला करने वाले तीन भाई वहां से भाग निकले. गांव वालों ने बताया कि राजेंद्र के पास 12 बीघा जमीन थी जिसे उसने अपने बेटों में बांट दिया था. राजेंद्र ने ढाई बीघा जमीन अलग से खरीदी थी और इस जमीन में से एक बीघा जमीन बड़े बेटे ओमप्रकाश के नाम कर दी थी. बाकी जमीन का कुछ दिन पहले सौदा कर दिया गया था. आरोपी बेटे चाहते थे कि उस जमीन में भी बराबर का बंटवारा हो और इसको लेकर विवाद चल रहा था.