Agra News: Two cows died of Lumpy Virus in Agra…#agarnews
आगरालीक्स…आगरा मं लंपी वायरस से दो गायों की मौत. पशुपालकों ने कहा कई डॉक्टरों से कराया उपचार पर नहंी बचा पाए गायों की जान…
आगरा में लंपी वायरस से गायों की मौत के मामले समाने आ रहे हैं. मंगलवार को अछनेरा विकास खंड के नागर और भिलावटी में एक एक गाय की मौत की सूचना मिली. पशु पालकों का कहना है कि उनमें लंपी वायरस के लक्षण थे. कई डॉक्टरों से उनकाइलाज कराया गया लेकिन गायों को नहीं बचाया जा सका.
बता दें कि जनपद में लंपी वायरस का पहला केस अछनेराविकास खंड के ही अटॅस में पाया गया था. इसके बाद यह वायरस धीरे-धीरे अन्य गांवों में पहुंच गया और अब यह जिलेभर में पैर पसार चुका है. मंगलवार को नागर में रहने वाले बच्चू सिंह की गाय की मौत हो गई. उसके शरीर पर मोटी मोटी गांठें थीं जो कि लंपी वायरस के लक्षण थे. गाय गर्भवती थी जिसके कारण उसे वायरस का टीका नहीं लगाया जा सका था. वहंी भिलावटी में भी राजवीर की गाय की मौत हुई है. राजवीर का भी कहना है उनकी गाय की मौत लंपी वायरस से हुई है. फिलहाल इस मामले में मुख्य पशु चिकितधिकारी का कहना है कि गायों की मौत के मामले में पता किया जा रहा है.