आगरालीक्स….आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता “स्पर्धा” का हुआ समापन. ये टीमें बनी विजेता
आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कैंपस में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता “स्पर्धा” के द्वितीय दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष महेश चंद शर्मा द्वारा किया गया एवं उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी। बीबीए, बीसीए, एमबीए के साथ वाणिज्य संकाय के अनेक छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम् में प्रतिभाग किया। द्वितीय दिन के खेलों में वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन और खो-खो की प्रतियोगिता मुख्य रही।
क्रिकेट के मैच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे जिस में चौकों और छक्कों की बरसात ने सभी का मन मोह लिया। एम बी ए और वाणिज्य की टीम स्पर्धा के ख़िताब की के संयुक्त विजेता रही। फर्स्ट रनर अप बीबीए की टीम रही और सेकेंड रनर अप बीसीए की टीम रही। सभी छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विजेता टीम ने ट्रॉफी के साथ मैदान के चार चक्कर भी लगाए दर्शको तथा सभी शिक्षकों ने भी खूब आनंद लिया।