आगरालीक्स…Agra News : आगरा में तेजी स्पीड बाइक चलाने पर भौंकने पर कुत्ते को पीट पीट कर मार डाला। मुकदमा दर्ज, पोस्टमार्टम में पसली टूटी मिली, कार से कुत्ते को कुचलने का वीडियो वायरल होने पर दर्ज किया गया एक और मुकदमा। ( Agra News : Two dog died Fir lodged after Postmortem#Agra )
आगरा के ट्रांस यमुना के श्याम नगर में आठ साल से देसी नस्ल का कुत्ता भूरा रह रहा था उसे कॉलोनी के लोग ही खाना डालते थे। कॉलोनी का रहने वाला राजकुमार अपनी बाइक से जा रहा था, बाइक की स्पीड तेज होने पर भूरा उस पर भौंकने लगा और उसके पैर में दांत मार दिए इससे आक्रोशित राजकुमार ने रविवार को भूरा को डंडों से पीटा। वह बचने के लिए भागा तो स्कूल के पास उसे घेर लिया और डंडे से पीट पीट कर मार दिया। सोमवार सुबह कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता अमित मिश्रा की मां को भूरा दिखाई नहीं दिया तो कॉलोनी के लोगों ने उसकी तलाश की, भूरा स्कूल के पास म्रत मिला। पोस्टमार्टम में भूरा की मौत का कारण पसली टूटने से अत्यधिक इंटरनल ब्लीडिंग आया है। इस मामले में राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कार से कुचलने से कुत्ता की मौत
दूसरा मामला कमला नगर के भूड़ के बाग का है, यहां कार से कॉलोनी का कुत्ता कुचल गया इसका वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम में कुत्ते की मौत का कारण बेन हेमरेज आया है।