आगरालीक्स …Agra News : आगरा के संजय प्लेस में दो और मल्टीलेवल पार्किंग, एसबीआई के सामने 3.26 करोड़ से पार्किंग, 10 मल्टीलेवल पार्किंग बनेंगी। ( Agra News : Two More Multi level Parking in Sanjay Place #Agra)
आगरा में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही हैं। संजय प्लेस में आईसीआईसीआई बैंक के सामने मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई थी, पार्किंग सफल रही है। इसके बाद संजय प्लेस में चार और मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएंगी।
एसबीआई और सांख्यिकी विभाग के सामने बनेगी पार्किंग
संजय प्लेस में अब एसबीआई के सामने के ब्लॉक में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए जगह चिन्हित की गई है। एसबीआई के सामने ब्लॉक में 1025 वर्ग मीटर जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी, बिल्टअप एरिया 415 वर्गमीटर है, 3.26 करोड़ की लागत से पार्किंग बनेगी। मेकेनाइजल्ड पार्किंग में 60 चार पहिया और 29 दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। सांख्यिकी कार्यालय के सामने 2.06 करोड़ रुपये से पार्किंग बनाई जाएगी। मुख्य अभियंता नगर निगम बीएल गुप्ता का कहना है कि शहर में 10 और मल्टी लेवल पार्किंग के लिए सर्वे कराया जा रहा है।