आगरालीक्स…आगरा में 17 किलो चांदी गबन करने वाले दो युवक अरेस्ट. सराफा कारोबारी ने पायल तैयार करने के लिए दी थी चांदी, लेकिन हो गए गायब
आगरा पुलिस ने 17 किलो चांदी गबन करने के आरोपी दो युवकों को अरेस्ट किया है. इन्होंने सराफा कारोबारी से पायल तैयार करने का आर्डर लेकर 17 किलो चांदी लेकर गए थे, लेकिन उसके बाद से गायब हो गए. कारोबारी ने इनके खिलाफ थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इन दोनों को अरेस्ट कर 17 किलो चांदी बरामद कर ली है.
ये है मामला
हरीपर्वत क्षेत्र के रहने वाले चांदी कारोबारी ने तहरीर दी थी कि रहाुल और मनीष नाम के युवक चांदी की पायल बनाने का काम करते हैं. 5 अक्टूबर को दोनों उनके पास आए. पायल बनाने के लिए चांदी ले गए थे, शाम को उन्हें माल तैयार करने देना था लेकिन उन्होंने माल नहीं दिया. दोनों से संपर्क किया तो गायब हो गए और चांदी भी वापस नहीं की. पुलिस ने आज इन दोनों को टीपी नगर से अरेस्ट कर लिया.
पिता को कैंसर और एक पर कर्जा
पूछताछ में उन्होंने बताया कि राहुल के पिता को कैंसर है, उसे रुपये की जरूरत है. वहीं मनीष पर कर्ज था. इसलिए दोनों ने चांदी गबन कर ली. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.