Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: Two youths fell in the lift area of multistory under construction, one died…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की पॉश कॉलोनी में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिफ्ट एरिया में दो युवक नीचे गिरे. एक को उसका भाई उठा ले गया लेकिन दूसरा वहीं तड़पता रहा, मौत..
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में अंडरकंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के लिफ्ट एरिया में दो युवक एक साथ नीचे गिरकर घायल हो गए. मौके पर एक घायल युवक का भाई आ गया और वो उसे उठाकर ले गया लेकिन दुख इस बात का है कि दूसरा घायल वहीं पड़ा रहा और तड़पता रहा. जब तक उसके परिजन उसे अस्पताल पहुंचाते तब तक बहुत देर हो गई और उस युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
आगरा की पुष्पांजलि खतेना रोड के रहने वाले शू फैक्ट्री संचालक शुभम अग्रवाल अपने दोस्त प्रवेश पचौरी के साथ साकेत कॉलोनी में बन रहे मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में गए थे. दोनों इसके लिफ्ट एरिया में 25 फीट नीचे न जाने कैसे गिर गए. हादसे के बाद प्रवेश पचौरी का भाई आकाश वहां पहुंच गया और वह प्रवेश पचौरी को उठाकर अस्पताल ले गया, लेकिन दुख इस बात का रहा कि शुभम वहीं पड़ा रहा और तड़पता रहा. बाद में सूचना पर शुभम के परिजन वहां पहुंच गए और जब तक घायल शुभम को अस्पताल ले जाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शुभम की मौत हो गई. शुभम के परिजनों ने थाना शाहगंज में तहरीर दी है, इसमें कहा गया है कि शुभम के साथ अनहोनी हुई है.