Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News: Dr. Arun Kapoor became the president of Agra Orthopedic Society…#agranews
आगरालीक्स…आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष बने डॉ. अरुण कपूर. डॉ. राकेश मोहनिया, डॉ. अश्वनी सडाना, डॉ. अमृत गोयल, डॉ. प्रवेंद्र, डॉ. संजय और डॉ. रजत कपूर को भी मिली जिम्मेदारी
आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित होटल अमर में आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी की वार्षिक कार्यकारिणी का गठन किया गया है. शहीद नगर निवासी डॉ अरुण कपूर को सोसाइटी के अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया. उनके साथ सचिव पद पर डॉ राकेश मोहनिया, कोषाध्यक्ष डॉ अश्वनी सडाना, वैज्ञानिक सचिव द्वय के पद पर एसएनएमसी के हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ अमृत गोयल एवं डॉ प्रवेंद्र शर्मा, वेबमास्टरद्वय डॉ संजय चतुर्वेदी एवं एसएनएमसी के हड्डी रोग विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ रजत कपूर ने भी शपथ ग्रहण की.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने जिम्मेदारी पूर्वक पद की प्रतिष्ठा का निर्वहन करते हुए शपथ लेने के तुरंत बाद ही अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी को एक नए आयाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर कार्यकारिणी के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मानवेन्द्र शर्मा, सचिव डॉ शशि पाल सडाना, कोषाध्यक्ष डॉ अतुल अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष डॉ अनुपम गुप्ता अपनी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहे.
इस अवसर पर शहर के नामचीन हड्डी रोग विशेषज्ञों की तरफ से नयी कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गयीं, जिसमे प्रो. एससी साहू, डॉ अशोक विज, डॉ संजय धवन, डॉ अतुल श्रीवास्तव आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा.