आगरालीक्स…आगरा की शारदा यूनिवर्सिटी में हुआ करियर गाइडेंस. 450 से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं को दिए गए बेहतरीन कॅरियर के टिप्स.
शारदा यूनिवर्सिटी आगरा ने अपने कैंपस में उद्भव 1.0 करियर गाइडेंस सत्र का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 450+ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जो केंद्रीय विद्यालय (KV) 2, गणेश राम नगर स्कूल, मंगलिक शिक्षा केंद्र, बालूनी पब्लिक स्कूल, और आर.के. पब्लिक स्कूल, आगरा से थे। इन स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षक भी उपस्थित रहे और सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को करियर मार्गदर्शन देना और उच्च शिक्षा की संभावनाओं को दिखाना था। इस दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय कैंपस का दौरा भी कराया गया। श्री साइबल चटर्जी, मोटिवेशनल कोच और करियर मेंटर, ने एक प्रेरणादायक और इंटरएक्टिव सत्र का संचालन किया। उन्होंने छात्रों को भविष्य की तैयारी के लिए उपयोगी सुझाव दिए और उन्हें अपने करियर के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो ज्ञान और प्रकाश का प्रतीक है। डॉ. जयंती रंजन, वाइस चांसलर, शारदा यूनिवर्सिटी आगरा, ने अपनी शुभकामनाएँ भेजीं और इस पहल की सराहना की, जो छात्रों को प्रेरित करने और सही दिशा दिखाने का प्रयास करती है। छात्रों के साथ आए प्राचार्यों और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे नई पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए, ताकि छात्रों को अपने सपनों को साकार करने के लिए सही प्रेरणा और दिशा मिल सके।
चांसलर पीके गुप्ता और प्रो-चांसलर वाईके गुप्ता ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने शिक्षा और मार्गदर्शन के माध्यम से छात्रों को सशक्त बनाने के प्रयास की प्रशंसा की और सभी आयोजकों और प्रतिभागियों की प्रतिबद्धता की सराहना की।