आगरालीक्स…आगरा कैंट से कल रवाना होगी उज्जैन यात्रा. महाकालेश्वर के दर्शन व भजन संध्या का होगा आयोजन
आस्था भक्त मंडल बेलनगंज की ओर से कल यानी 4 अगस्त को दोपहर तीन बजे उज्जैन एक्सप्रेस से महाकाल के दर्शनों को उज्जैन यात्रा जा रही है. यहां भक्त मंडल क ओर से श्री महाकालेश्वर दर्शन व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. इस यात्रा को उज्जैन यात्रा का नाम दिया गया है. यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व पार्षद मुकुल गर्ग से 7906886499, 9897221978 पर संपर्क कर सकते हैं.
