Agra News: Undergarment printed with religious symbol of Sikh community is being sold in Agra. Outrage in Sikh community…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बिक रहा सिक्ख समाज का धार्मिक निशान छपा अंडर गारमेंट. सिख समाज में आक्रोश. दिल्ली में भी दर्ज की गई एफआईआर…
सिक्ख समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए खंडा निशान वाले अंडर गारमेंट्स की बिक्री पर सिक्ख समाज में आक्रोश छा गया है. दिल्ली के बाद अब आगरा मे भी बिक रहे यह निशान वाले अंग वस्त्र कल दिल्ली में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान मंजीत सिंह ने भी इस प्रकरण पर अज्ञात के खिलाफ एफआई आर दर्ज करवाई है।
श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवल दीप सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह, गुरमीत सिंह सेठी, रिंकू गुलाटी,अशोक अरोरा एवम सिक्ख धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने धार्मिक चिन्ह के गलत इस्तेमाल पर रोष जताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चंद् व्यापारियों द्वारा जिन लोगों के पास भी इस तरीके के गारमेंट्स हैं उनसे अनुरोध किया है कि वह सभी अपने गारमेंट्स गुरुद्वारा माईथान में दे दें। इस नीचता पूर्ण हरकत पर दिल्ली में व्यापारी मैन्युफैक्चरर्स व दुकानदार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है और भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई है। भविष्य में किसी भी धार्मिक चिन्ह के साथ छेड़खानी या खिलवाड़ करने की कोशिश की गई तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आज आगरा मे जामा मस्जिद के पास आगरा के सिक्ख समाज के सतपाल बिंद्रा एवम जसविंदर सिंह ने 127 पीस लेकर गुरुद्वारा माईथान पर जमा करवा दिए। दुकानदार ने इसे दिल्ली से खरीदना बताया।