आगरालीक्स….आगरा में ब्रह्मकुमारीज के इतिहास में हुआ अनोखा विवाह. दुल्हन बनीं बीके शालू दीदी से शादी करने धूमधाम से बारात लेकर आए भगवान शिव. देखें अनोखी शादी के फोटोज
आगरा में अनोखा विवाह हुआ है. ऐसा विवाह जो पहले कभी नहीं हुआ. यह शादी ब्रह्मकुमारीज के इतिहास में पहली बार हुआ है. इसमें दुल्हन बनी हैं बीके शालू दीदी और दूल्हा बने शिव बाबा. शास्त्रीपुरम स्थित ब्रह्मकुमारीज के सेंटर में यह विवाह हुआ है. धूमधाम के साथ शादी की सभी रस्में निभाई गईं. भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग के साथ फेरे हुए. रिसेप्शन में सभी को ब्रह्म भोजन कराया गया.

बताया जाता है कि शालू दीदी का विवाह शिव बाबा के साथ ब्रह्मकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू में जून माह में हुआ था. आज आगरा में रिसेप्शन हुआ. इससे पहले एक बार फिर से यहां विवाह की सभी रस्में पूर्ण श्रद्धा के साथ पूरी की गई. सबसे पहले दूल्हा के रूप में शिव के प्रतीक शिवलिंग का श्र्ंगार करके बारात के रूप में लाया गया. फिर दूल्हन बनीं बीके शालू दीदी की जोरदार एंट्री हुई. मंच में उपस्थित बीके मधु दीदी, बीके सरिता दीदी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. दुल्हा की ओर से बीके मधु दीदी ने घरातियों का स्वागत किया और दुल्हन के घरवालों को उपहार दिए गए. बीके शालू दीदी के लौकिक माता पिता ने उनका हाथ बीके मधु दीदी और बीके सरिता दीदी के हाथ में सौंप दिया. इसके बाद नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया.

