आगरालीक्स…आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के 88वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी. 67 को डिग्री, 6 को डीलिट और 123 स्टूडेंट्स को मिलेंगे मेडल…
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 88वीं दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं. दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति की एक प्रेस वार्ता आज विवि के बृहस्पति भवन में आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि 88वें दीक्षांत समारोह की सभी व्यवस्थाएं अपने पूर्णता की ओर हैं। पिछले बार की तरह इस बार भी दीक्षांत समारोह खंदारी परिसर स्तिथ शिवाजी मंडपम में होना निश्चित हाउस है.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल तथा कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को मेडल तथा डिग्री प्रदान करेंगी, जो इस प्रकार हैं:
2021-22 के सत्र में कुल अंडरग्रैजुएट कोर्स के 107222 विद्यार्थियों में से 51549 छात्र तथा 55673 छात्राएं हैं.
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में 12243 जिनमें 8041 छात्र तथा 4202 छात्राएं हैं.
प्रोफेशनल कोर्सों में 19284 जिनमें से 10850 छात्र 8434 छात्राएं हैं.
आवासीय संस्थानों में 1040 जिनमें से 596 छात्र तथा 444 छात्राएं हैं.
डिग्री होल्डर्स की संख्याओं के हिसाब से शोध छात्रों में पीएचडी के 29 छात्र तथा 38 छात्राओं सहित कुल 67 तथा डीलिट में एक छात्र व पांच छात्राओं सहित कुल 6 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी.
मेडल होल्डर में 26 छात्र 97 छात्राओं सहित कुल 123 छात्र छात्राओं को मेडल प्रदान किए जाएंगे. दीक्षांत समारोह मीडिया समिति के समन्वयक प्रो संजीव कुमार ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी पूजा सक्सेना, सहायक जनसंपर्क अधिकारी डॉ संदीप कुमार और दीपक कुलश्रेष्ठ ने सहयोग किया। इस अवसर पर विशेष उपस्थिति विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ ओम प्रकाश की रही।