Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News: Swami Rambhadracharya wept hugging the idol of Thakurji in a 500-year-old temple in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 500 वर्ष पुराने श्याम बिहारी जी के मंदिर में पहुंचे जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य. जाते ही ठाकुरजी के गले लिपटकर रोने लगे. किया ये वादा
आगरा के कोठी मीना बाजार में श्रीराम कथा कह रहे तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य जी नाई की मंडी के कटरा हाथी शाह में स्थित प्रेम निधि परिवार के 500 वर्ष पुराने ठाकुर श्याम बिहारी जी मंदिर में पहुंचे. यहां उन्होंने मंगला आरती की और प्रेमनिधि मिश्र की हस्तलिखित पुस्क को सुना. इस मौके पर वह ठाकुरजी की मूर्ति के गले से लिपट कर और रोने लगे. उनकी आंखों से आंसू बहते देखकर वहां मौजूद हर किसी की आखें नम हो गईं. कथा में उन्होंने ठाकुर श्याम बिहारी के मंदिर को लेकर एक वादा किया. उन्होंने्र कहा कि अगर मंदिर का जीर्णोद्धार होता है तो वह एक दिसंबर से सात दिसंबर तक सीता बाजार यानी कोठी मीना बाजार में भागवत कथा सुनाएंगे.

51 लाख देगी आयोजन समिति
समिति की प्रमुख डा. मृदुला कठेरिया ने नाई की मंदी के ठाकुर श्याम बिहारी मंदिर के जीनोद्धार के लिए मंच से 51 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा कि सोमवार को ही चेक के साथ महाराज जी मंदिर की पहली ईट रखेंगे। आगामी 1 से 7 दिसंबर तक मंदिर के बनने पर महाराज जी की भागवत कथा का श्रवण करेंगे।
12 अप्रैल को आयेंगे कन्हैया मित्तल
श्रीराम कथा का समापन 11 अप्रैल को भंडारे के साथ होगा। वही 12 अप्रैल को भक्तो की बेहद मांग पर कन्हैया मित्तल की खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन कोठी मीना बाजार पर आयोजित होगी।