Friday , 7 February 2025
Home आगरा Agra News: UPMRC Celebrates 6 glorious years of metro services by kickstarting ‘Safe Travel for Children Week…#agranews
आगरा

Agra News: UPMRC Celebrates 6 glorious years of metro services by kickstarting ‘Safe Travel for Children Week…#agranews

आगरालाीक्स…यूपी में मनाया 6वां मेट्रो दिवस. आगरा मेट्रो के आनंद कुमार को मिला गोल्ड मेडल. जानिए आगरा मेट्रो का कितना हो गया है काम

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्रदेश में मेट्रो सेवा के गौरवशाली 6 वर्ष पूर्ण होने पर 6वां ‘मेट्रो दिवस’ हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता डॉ. कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि रहे। वहीं, आगरा मेट्रो रेल परियोजना में उत्तम कार्य हेतु लिए सहायक अभियन्ता आनंद कुमार गुप्ता को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

मेट्रो दिवस के अवसर पर आगरा मेट्रो टीम ने वर्चुअल माध्यम से लखनऊ मेट्रो डिपो में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान यूपी मेट्रो के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि आगरा मेट्रो शहर को गति देने के साथ सार्वजनिक यातायात का सबसे सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक साधन होगी। इस अवसर पर आगरा मेट्रो परियोजना निदेशक कार्यालय में मेट्रोकर्मी दीक्षा झा एवं आर्टिस्ट शिवा यादव ने मनमोहक रंगोली बनाई।

इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि ताजनगरी में तेज गति के साथ आगरा मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है। प्रयोरिटी कॉरिडोर के तीनों ऐलिवेटिड स्टेशन बनकर तैयार हैं, वहीं भूमिगत भाग में बेहद तेज गति के साथ निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ एवं कानुपर में कीर्तिमान स्थापित करने के बाद यूपी मेट्रो आगरा शहर को भी निर्धारित समय से पहले मेट्रो सुविधा प्रदान करने के लिए संकल्पित है।

बता दें कि 5 सितंबर, 2017 को तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ मेट्रो की यात्री सेवाओं का शुभारंभ किया गया। इसके बाद से हर वर्ष 5 सितंबर को मेट्रो दिवस के रूप में मनाया जाता है। मंगलवार को यूपीएमआरसी द्वारा राजधानी में ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित डिपो परिसर एवं हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. कैलाश सत्यार्थी एवं यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार सहित मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।

Related Articles

आगरा

Agra News: 1957 passengers were caught pulling chains in the train without any reason at the stations of Agra division…#agra

आगरालीक्स…आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन सहित आगरा मंडल के स्टेशनों पर 1957 यात्री...

आगरा

Agra News: Secret Navratri ritual completed with Purnahuti and Kanya Puja in Sitaram temple of Agra

आगरालीक्स…आगरा के सीताराम मंदिर में पूर्णाहुति और कन्या पूजन संग गुप्त नवरात्र...

आगरा

Agra News: Annual sports competitions held at Dr. MPS World School, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुईं वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताएं....

आगरा

Agra News: More than 600 school children in Agra were told what and how “safe and unsafe touch” is…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 600 से अधिक स्कूली बच्चों को बताया क्या और कैसे...