Agra News: Property boom in Sanjay Place, Agra. A new food chain and many new showrooms are about to start….#agranews
आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस में प्रॉपर्टी का बूम. एक नई फूड चेन और कई नए शोरूम होने वाले हैं शुरू. करोड़ों की प्रॉपर्टी के सौदे
आगरा की बिजनेस मार्केट के नाम से मशहूर संजय प्लेस में प्रॉपर्टी का बूम हाल फिलहाल में खूब देखा जा रहा है. यहां एक नई फूड चेन और कई नए शोरूम शुरू होने वाले हैं. इसके अलावा भी कई और लाइन में बताए जा रहे हैं.
देश की बड़ी फूड चेन ने खरीदी प्रॉपर्टी
संजय प्लेस के आहार रेस्टोरेंट के पास देश की एक बड़ी फूड चेन ने करोड़ों रुपये की यहां प्रॉपर्टी खरीदी है. जल्द ही यहां एक बड़ा शोरूम खोला जाएगा. इसके अलावा कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रिक, गैजेट्स शोरूम के अलावा फूड रेस्टोरेंट्स भी ओपन होने की कगार पर हैं.
जनकपुरी से और छाई लोकप्रियता
आगरा की ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव इस बार संजय प्लेस में मनाया जा रहा है. इसको लेकर यहां के व्यापारियों में भी उत्साह है. आयोजन स्थल की घोषणा होने के साथ ही संजय प्लेस की लोकप्रियता में जबर्दस्त इजाफा हुआ है.
किराये की दुकानों के रेट बढ़े
हाल ही में यहां किराये की दुकानों के रेट में भी बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 10 से 25 प्रतिशत तक की है.
जनकपुरी में होगी भव्यता
आगरा के संजय प्लेस में जनकपुरी का आयोजन हो रहा है. 10 अक्टूबर को रामबारात निकलेगी जबकि जनकपुरी महोत्सव का आयोजन 8 अक्टूबर से ही संजय प्लेस में शुरू हो जाएगा. सीताजी का डोला भी रामबारात से एक दिन पहले निकाला जाएगा. 10 अक्टूबर के बाद 14 अक्टूबर तक मुख्य जनकपुरी महोत्सव होगा.