Agra News: Celebrated 174th Foundation Day of St. John’s College…#agranews
Agra News : UPSSSC at 61 Centre on 28 & 29Th October 2023 #agra
आगरालीक्स ……आगरा में 61 केंद्रों पर यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा, दो दिन आगरा में शहर में रहेगा जाम, एक लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा। 400 अतिरिक्त बस चलेंगी।
आगरा में 61 केंद्रों पर 28 व 29 अक्टूबर को प्रथम पाली,पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03 बजे से सायं 05 बजे तक यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 115104 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए तैनात
परीक्षा को पारदर्शी,शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 65 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। बैठक में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति, फेशियल व आईरिस स्कैनिंग, समुचित जांच व तलाशी हेतु गार्ड की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
400 रोडवेज बस चलेंगी
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के अनुसार, आरएम रोडवेज से अभ्यर्थियों हेतु 400 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, तथा अपर जिलाधिकारी नगर, सिटी मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी ऑटो व ई रिक्शा यूनियन के साथ बैठक कर परीक्षा केंद्रों पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। बैठक में रेलवे,बस अड्डों तथा प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाने, कोषागार में डबल लॉक में परीक्षा सामग्री को रखे जाने, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के संरक्षण में परीक्षा केंद्रों तक परिवहन आदि व्यवस्थाओं पर विचार कर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी,अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्वयशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल सुश्री शैरी, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार, आरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार मौजूद रहे।