आगरालीक्स…आगरा में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया, निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श भी मिला
खत्री सभा आगरा द्वारा उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के सहयोग से कोविड 19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इसमें 19 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। दोपहर दो से सांय पांच बजे तक चले शिविर में 18 से 59 वर्ष की आयुवर्ग के बीच लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इसके साथ ही उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के डाॅ. एके मित्तल द्वारा शिविर में आने वाले लोगों का निशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि दो साल से अधिक वक्त से कोरोना हमारे बीच है। हमने तमाम अपनों को खोया है। अब चौथी लहर का खतरा सिर पर है। इन हालातों में हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सभी अपना कोविड वैक्सीनेशन कराएं। खत्री सभा के अध्यक्ष अमित खत्री ने कहा कि देश में चौथी लहर का खतरा है, आगरा में भी कोविड केसिज बढ़ रहे हैं। इसलिए सभी अपना वैक्सीनेशन कराएं। डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा ने भी शहरवासियों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की। इस अवसर पर सचिव आरती मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष विकास कक्कड़, विकास मेहरा, डाॅ. रजत कपूर, सिद्धी कपूर, ओम सेठ, अजय कपूर, आरती मेहरा, संतोष कपूर आदि मौजूद थे.