Controversial statement of the state’s tourism minister: Akhilesh Yadav’s thinking
Agra News : Vaccination on Sunday in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में 11 तरह की बीमारियां से बच्चों को बचाने के लिए रविवार को भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक नियमित टीकाकरण कार्यक्रम बुधवार और शनिवार को आयोजित किया जाता था। इसके अतिरिक्त विशेष अभियान चलाकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाता था। लेकिन अब छुट्टी के दिन यानि रविवार को भी नजदीकी केंद्रों पर जाकर अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण करा सकते हैं। ग्यारह प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों का पांच साल में 7 बार नियमित टीकाकरण जरूरी है। नियमित टीकाकरण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण टीके सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों पर उपलब्ध है। गुणवत्ता से युक्त इन टीकों को अब छुट्टी के दिन(रविवार) भी लगया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव वर्मन ने बaताया है कि अप्रैल 2023 से रविवार को एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल को छोड़कर 30 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक जनपद में कुल 92.10 प्रतिशत बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि यह देखने में आ रहा था, कार्य दिवसों में विभिन्न कार्यालयों, संस्थाओं आदि में कार्य करने वाले लोग समय से अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं करा पा रहे थे, ऐसे में सभी लोगों के बच्चे प्रतिरक्षित हो सके इसके लिए यह नई व्यवस्था शुरू की गई है | उन्होंने अभिभावकों से अपील की वह अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से संपर्क करें और नजदीकी सत्र स्थल पर आकर अपने बच्चों का टीकाकरण कराएं।