आगरालीक्स.. आगरा में सीसीटीवी में स्कूल से दो युवकों के साथ बाइक पर बैठकर जाते हुए दिखाई दी 11 वीं की छात्रा का पता नहीं चला है, छात्रा की भाभी को थी जानकारी, क्या कहना है एसएसपी का।
आगरा में 13 अप्रैल को सदर क्षेत्र के एक स्कूल के बाहर से 11 वीं की छात्रा गायब हो गई थी। छात्रा को उसके ताऊ ने बाइक पर दो युवकों के साथ जाते देखा, उसका पीछा किया। ताऊ ने बाइक को पकड़ लिया लेकिन बाइक की स्पीड अधिक थी इसलिए छात्रा वे गिर गए और चोट लग गई।
सीसीटीवी में पीछे बैठी दिखाई दी छात्रा
पुलिस ने छानबीन शुरू की, सीसीटीवी चेक किए गए। इसमें सामने आया है कि छात्रा दो युवकों के पीछे बाइक पर बैठी हुई थी। इससे पुलिस को शक हुआ कि छात्रा किसी परिचित के साथ तो नहीं गई है।
भाभी को थी पूरी जानकारी
चार दिन बाद भी छात्रा का पता नहीं चला है। इस मामले में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि बाइक सवार युवकों में एक छात्रा का दूर का रिश्तेदार है, वह उसके साथ गई है। पूछताछ में सामने आया है कि छात्रा की भाभी को पूरी जानकारी थी। युवक भाभी के घर आता था, उसने छात्रा को एक सिम भी दे रखी थी, छात्रा भाभी के मोबाइल में सिम डालकर बातें करती थी। कई और सुराग भी मिले हैं, परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी, पुलिस टीम छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।