Agra News Video: Agra Police arrest Two Jeweller & thief #agra
आगरालीक्स… वीडियो न्यूज…. आगरा की पॉश कॉलोनी में कारोबारी की कोठी से कैश और ज्वैलरी चोरी कर ले गए बदमाश सहित दो ज्वैलर अरेस्ट। शक में पकड़े नौकरबेगुनाह, टिर्री यानी ई रिक्शा से चोरों तक पहुंची पुलिस, अजब गजब मामला।
आगरा के नेहरू नगर में कारोबारी सर्वदीप सिंह रहते हैं, वे 15 अगस्त को अपने परिवार के साथ संजय प्लेस में खाना खाने गए थे। खाना खाकर लौटे तो कोठी के ताले टूटे हुए थे, ज्वैलरी और कैश चोरी कर बदमाश ले गए थे। सर्वदीप सिंह ने अपने दो नौकरों पर शक जाहिर किया, लेकिन नौकर घटना में शामिल नहीं थे।
चार लोगों ने की चोरी, टिर्री से आए थे चोर
एएसपी सत्यनारायण ने बताया कि शक जाहिर करने पर दोनों नौकर हिरासत में लिए गए, उनसे पूछताछ की गई लेकिन नौकर घटना में शामिल नहीं थे, पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, सीसीटीवी में चार चोर दिखाई दिए। वे टिर्री से चोरी करने आए थे।
टिर्री से पकड़े गए चोर
पुलिस ने टिर्री की पहचान की, टिर्री पर एक फानइेंस कंपनी का नाम लिखा हुआ था। कंपनी से फाइनेंस कराने वाली 25 टिर्री चिन्हित की गई। जिस व्यक्ति के नाम से टिर्री फाइनेंस कराई गई थी, पुलिस चोरों तक पहुंच गई।
दिल्ली के ज्वैलर सहित चार किए अरेस्ट
पुलिस ने चोर और दो बदमाश पकड़ लिए। इसमें से मथुरा के गोवर्धन निवासी गुलाब शाहजहांपुर निवासी जीतू बिहार के पटना निवासी महावीर और राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी कैलाश चौटाला टिर्री से चोरी करने आए थे। इसमें से दो कोठी के अंदर घुसे और दो बाहर खड़े होकर नजर रख रहे थे। इन्होंने चोरी की गई ज्वैलरी दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में अमर कॉलोनी निवासी पवन की मध्यस्तता से दिल्ली के प्रीति विहार कॉलोनी निवासी ज्वैलर गौरव अरोड़ा को बेची थी। पवन और गौरव ज्वैलर हैं, इन दोनों को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इनके पास से 413000 रुपये कैश और ज्वैलरी जब्त की है।