आगरालीक्स …Agra News Video : आगरा के होटल में महिला मित्र के सामने आग लगाने के बाद लपटों से घिरे युवक का वीडियो हो रहा वायरल। ( Agra News Video: Burning man in hotel video goes viral#Agra )
आगरा के यमुना पार के सैनिक विहार के रहने वाले चांदी के काम करने वाले 30 साल के चंद्र शेखर ने मंगलवार को घटिया आजम खां स्थित किंग पार्क एवेन्यू एक महिला मित्र के साथ पहुंचे थे। उन्होंने कमरा नंबर 201 बुक कराया और दोनों कमरे में चले गए। करीब एक घंटे बाद चंद्र शेखर आग की लपटों से घिरे हुए बाहर की दौड़ते हुए निकले।
वीडियो हो रहा वायरल
चंद्रशेखर के कमरे से बाहर आग की लपटों से घिरे हुए बाहर निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है, चीखते हुए वह आग की लपटों से घिरने पर भागते हुए जा रहे हैं। होटल के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वह बुरी तरह से जल चुके थे और युवती भी आग से घिरे चंद्रशेखर को बचाने में झुलस गई थी।
अस्पताल में चल रहा इलाज
चंद्रशेखर का इलाज चल रहा है जबकि युवती को उसके परिजन ले गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि चंद्रशेखर शादीशुदा है और युवती की शादी होने के बाद तलाक हो गया था इसके बाद से दोनों के बीच संपर्क हो गया। युवती की शादी तय हो गई थी। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और आग लगा ली।