आगरालीक्स …..आगरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूछा, आगरा वालो क्या कोई मुहब्बत की दुकान यहां है क्या, जनसभा में मोबाइल की लाइट जलवाकर डायल कराया नंबर। जानें भीड़ कितनी पहुंची,
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कागरौल के बाद जीआईसी मैदान आगरा में जनसभा को संबोधित किया। उनके संबोधन से पहले ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह ने सभा में आए लोगों से 2024 में मोदी को पीएम बनाने के लिए मोबाइल की लाइट जलवाई, नंबर 9090902024 डायल कराया।
रक्षा मंत्री बोले आगरा से रहा है जीवंत रिश्ता, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का कद बढ़ा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा आगरा के लोगों से मेरा जीवंत रिश्ता रहा है। काफी समय बाद आया हूं, । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कद बढ़ा है। पहले अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बात को गम्भीरता से नहीं लेते थे। कहते थे भारत गरीब देश है। आज सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है, भारत क्या बोल रहा है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। कुछ ताकतें चाहती हैं कि मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने चाहिए। प्रधानमंत्री ने देश की जनता के बीच विश्वास जीता है। कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या कांग्रेस ने की थी। 23 साल की उम्र में मुझे जेल में डाला गया था। मुझे डेढ़ महीने तन्हाई में रखा गया। 18 माह तक जेल में रहा था।
कोई मुहब्बत की दुकान है क्या
रक्षा मंत्री ने कहा कि शायर ने कहा है जुगनू ने शराब पी ली है अब सूरज को भी गाली दे रहा है । इसी तरह इन लोगों की हालत है ।अब इन्हें जल्दी सत्ता पाने का नशा चढ़ गया है। इसीलिए वह मोदी को बाहर करना चाहते हैं । उन्होंने बिना नाम लिए राहुल के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक हैं वे कहते हैं कि नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलता हूं, पूछा आगरा में है क्या मुहब्बत की दुकान। बोले दुकान खोलते रहिए वोट क्यों मांगते हैं। मोदी अमेरिका संसद में बोल रहे थे तब 15 बार वहां के सांसदों ने खड़े होकर स्वागत किया था।
1600 करोड़ का रक्षा मामले में कर रहे एक्सपोर्ट
रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा मामलों में आगे बढ़े हैं। 16000 करोड़ का एक्सपोर्ट कर रहे हैं। फाइटर प्लेन का इंजन हमारे देश में बनेगा। परमाणु परीक्षण के बाद दुनिया के कई देशों ने भारत पर प्रतिबंध लगाए थे।
आज हमारा भारत एक मजबूत भारत बन चुका है, जिसका उदहारण हमने सीमा पार जाकर दुश्मनों को पछाड़ कर दिया ।
आज जी 20 जैसे बड़े सम्मेलन भारत में हो रहे हैं हम उसकी अगुवाई कर रहे हैं, ये बड़े गर्व की बात है ,हमने कश्मीर में धारा 370 हटाने का काम किया।ये सिर्फ बीजेपी कर सकती थी।
देश और हमारा प्रदेश लगातार विकास के पथ पर है, हमें जल्द अयोध्या में भव्य रामन्दिर भी पूर्ण देखने को मिलेगा।हमने जो कहा वो किया , पर उसके बाद विपक्ष अनर्गल आरोप लगाता रहता है,आज भी रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है, हमारे कई युवा वँहा फंसे हुए थे, जिनके लिए मोदी जी ने पुतिन सहित अन्य राष्ट्राध्यक्ष को फोन किये और 04 घंटे युध्द रुकवाकर सभी फसे युवाओं को भारत बापिस लाया गया।
जब कांग्रेस के पीएम थे तो वो लाचारी व्यक्त करते थे । और एक हमारे पीएम मोदी हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म कर जनता को 100 का 100 रुपया पूरा पैसा उपलब्ध कराया,हमने स्वास्थ के क्षेत्र में तमाम योजनाएं चलाई।आज आम गरीब को लाखों का मुफ्त इलाज फ्री मैं मिल रहा है,आज यूपी नंबर वन है ,आज यूपी में 13 एक्सप्रेसवे चल रहे हैं । बहुत सराहनीय काम योगी सरकार में हुए है,आज यूपी की तस्वीर बदल रही है।
आतंकवाद आज दम तोड़ रहा है, मैं रक्षा मंत्री होकर वादा करता हूँ देश नही झुकने दूंगा, आज सबसे मजबूत फाइटर इंजन भारत में बनेगा, भारत आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ रहा है,इसलिए मैं आपसे अपील करने आया हूँ कि 2024 मैं मोदी जी की सरकार एक बार फिर लेकर आएं। मैं यूपी के लोगों से कहना चाहता हूँ,कि आज डबल इंजन की सरकार है, जो बेहतर काम कर रही है, और करती रहेगी।
अब हट गए। भाजपा की सरकार बनाने को जनता से हाथ उठवाया। डबल इंजन की सरकार चाहिए। आपके सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल हैं वे संसद में भी प्रभावी तरीके से बा्रेलते हैं हैं। मैं मक्खनबाजी नहीं करता। देखा है, इसलिए बोल रहा उनपके बारे में यह कह रहा हूं।