आगरालीक्स ..वीडियो, ..आगरा में दर्दनाक हादसा, हाईवे पर ट्रक में आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर, मौत। कमला नगर में पल्सर और एमजी रोड पर बुलट में लगी आग। ( Agra News Video: Driver burnt alive after dumper hit by vehicle on Agra Gwalior highway#Agra)
आगरा ग्वालियर हाईवे पर मंगलवार सुबह लोडर ट्रक और वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद लोडर ट्रक में आग लग गई, आग की लपटें कुछ ही देर में इतनी तेज हो गईं कि कैबिन से ड्राइवर निशांत बाहर नहीं निकल पाया। सुबह हादसा होने के कारण हाईवे पर भी वाहन बहुत कम थे, जिस वाहन से टक्कर हुई वह भी मौके से भाग गया। कुछ ही देर में ड्राइवर केबिन पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई।
ड्राइवर जिंदा जला
आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम भी पहुंच गई लेकिन तब तक केबिन में आग फैल चुकी थी और राजस्थान के मनिया के रहने वाले लोडर ट्रक के ड्राइवर निशांत की जिंदा जलकर मौत हो गई।
पल्सर और बुलट में लगी आग
आग की घटनाएं भी तेजी से बढ़ने लगी हैं, सोमवार को कमला नगर में पल्सर में आग लग गई, आग की लपटें तेज होने पर स्थानीय लोगों ने काबू पाया। वहीं, एमजी रोड पर एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के सामने दौड़ती पल्सर आग का गोला बन गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।