आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा में सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले की पुलिस से मुठभेड़, युवती के ब्वाय फ्रेंड ने की थी हत्या। ( Agra News Video : Murder Accused of Kisok owner arrest in Police encounter#Agra )
आगरा के मंडी सईद खां के रहने वाले अजय कुशवाहा की संजय प्लेस में क्योस्क का काम है। उसका पिछले दिनों एक युवती से रिश्ता तय हुआ था। शनिवार रात को अजय कुशवाहा अपने घर जा रहे थे, सेंट पीटर्स के सामने उन्हें रोक कर गोली मार दी, जिससे अजय कुशवाहा की मौत हो गई।
पुलिस मुठभेड़ में किया अरेस्ट
हरीपर्वत पुलिस और एसओजी टीम को अजय कुशवाहा की हत्या करने के आरोपी अरबाज निवासी नई आबादी शाहगंज के ट्रांसपोर्ट नगर में होने की सूचना मिली। पुलिस के घेराबंदी करने पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में अरबाज के पैर में गोली लगने पर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
युवती का रिश्ता तय होने पर की हत्या
डीसीपी सिटी सूरज राय के अनुसार, पूछताछ में सामने आया है कि जिस युवती से अजय का रिश्ता तय हुआ था उससे अरबाज के प्रेम सबंध थे, रिश्ता तय होने के बाद अजय को धमकी दी थी, उसे युवती से प्रेम संबंध के बारे में भी बताया था लेकिन अजय नहीं माना और युवती से शादी कर रहा था। उसने कहा था कि पहले जो कुछ भी हुआ है उससे उसे कोई लेना देना नहीं है। इससे अरबाज गुस्से में आ गया और फोन कर अजय को सेंट पीटर्स के पास बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी, पुलिस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की जांच में जुटी है।