आगरालीक्स …आगरा में आधी रात को अनियंत्रित सफारी पॉश कॉलोनी में एक कोठी में जा घुसी, हादसे में दो घायल, एक ही हालत गंभीर। वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के खंदारी चौराहा हनुमान मंदिर के पास फ्रेंड पैराडाइज की तरफ से शनिवार रात दो बजे तेज स्पीड से सफारी आई, टर्न पर सफारी अनियंत्रित हो गई। खंदारी हनुमान चौराहा निवासी अंकुर ने बताया कि अनियंत्रित होने के बाद सफारी पहले पेड़ से टकराई, इसके बाद उनकी कोठी में जा घुसी।
तेज आवाज होने पर बाहर निकले लोग
आधी रात को सफारी के कोठी से टकराने पर तेज आवाज हुई, स्थानीय लोग बाहर निकल आए। सफारी का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था और कोठी की बाउंड्री बॉल के साथ ही जनरेटर का कमरा भी पूरी तरह से ढह गया।
एक ही हालत गंभीर
स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया, पुलिस भी पहुंच गई। सफारी चला रहे युवक को गंभीर चोट आने पर भर्ती कराया गया। हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके साथी से पुलिस पूछताछ कर रही है।