Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks Radhe Krishana, Visit Taj Mahal with Italian Wife#Agra
आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में ताजमहल के साए में उस्ताद जाकिर हुसैन का तबला राधे-कृष्ण बोलने लगा था, वे अपनी इटेलियन पत्नी संग ताजमहल देखने आए थे। 73 साल की आयु में निधन, आगरा से जुड़ी स्मृतियां। ( Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks Radhe Krishana, Visit Taj Mahal with Italian Wife#Agra)
पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका में निधन हो गया। उन्हें ह्रदय संबंधी समस्या होने पर रविवार रात अमेरिका के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रॉस्पेक्ट पीआर के जॉन ब्लेचर ने उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि की।
15 जनवरी 2014 को ताज नेचर वॉक में गूंजी थी तबले की थाप
उस्ताद जाकिर हुसैन ने 15 जनवरी 2014 में सर्द हवा के बीच निकली गुनगुनी धूप में ताजमहल के साए में ताज नेचर वॉक में प्रस्तुति दी थी। तबले की थाप से राधे-कृष्ण तो कभी भगवान शिव के रौद्र रूप के बारे में बताया, वे यहीं नहीं रुके। तबले की थाप में श्रोता डूबते चले गए और उस्ताद जाकिर हुसैन कभी जंगल में शिकारी को देखकर भागते हिरत तो कभी रेल, तोज की आवाज तो तोप की नाल की लंबाई को तबले की थाप से महसूस कराते रहे। जिसने भी उनकी प्रस्तुति को देखा वह सन्न रह गए, लंबे समय तक तबले की थाप से निकला संगीत सुनाई देता रहा।
फरवरी 2019 में पत्नी संग किया था ताजमहल का दीदार
उस्ताद जाकिर हुसैन ने 1978 में इटैलियन कथक नृत्यांगना एंटोनिया मिनीकोला से शादी की थी। वे उनकी मैनेजर भी थीं। जब वे नृत्य सीख रही थीं तो कैलिफोर्निया में उनकी मुलाकात जाकिर हुसैन से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं, अनीसा कुरैशी और इजाबेला कुरैशी हैं। जाकिर हुसैन की बड़ी बेटी अनीसा एक फिल्म निर्माता हैं। जबकि छोटी बेटी इजाबेला नृत्य का प्रशिक्षण ले रही हैं। फरवरी 2019 में उस्ताद जाकिर हुसैन पत्नी एंटोनिया मिनीकोला के साथ ताजमहल घूमने आए थे, वे ताजमहल में करीब एक घंटे रहे थे।