आगरालीक्स…. आगरा में मौसम बदलने के साथ ही संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। सर्दी जुकाम और गला खराब होने के साथ ही तेज बुखार आ रहा है।
चार दिन से आगरा का मौसम बदला हुआ है। बादल छाने के साथ ही बारिश हो रही है। धूप नहीं निकली है और तापमान में गिरावट आई है। इससे सर्दी जुकाम और बुखार की समस्या बढ़ गई है। सरकारी अस्पताल और निजी क्लीनिक पर मरीजों की लाइन लग रही है।
वायरल के साथ एलर्जिक समस्याएं बढ़ी
तापमान कम होने से वायरल संक्रमण फैलने लगा है। सर्दी जुकाम के साथ बुखार की समस्या हो रही है। इसके साथ ही एलर्जिक समस्याएं भी बढ़ गई हैं। लोग खांसते खांसते परेशान हैं, छींक आ रही है।
ये लक्षण हैं तो डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें
तेज बुखार के साथ बेहोशी
उल्टी दस्त
शरीर पर चकत्ते