Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News : Viral Phenomena due to H3N2 infection in children #agra
आगरालीक्स…. आगरा में फैल रहे सर्दी जुकाम बुखार और खांसी को हल्के में न लें, बच्चों में यह घातक हो रहा है, सांस लेने में परेशानी संग निमोनिया की समस्या हो रही है। जानें क्या करें।

देश भर में एच3एन2 वायरस से सर्दी जुकाम और बुखार फैल रहा है। इस वायरस से संक्रमित मरीजों की खांसी डेढ़ से दो महीने में भी ठीक नहीं हो रही है। खांसते खांसते लोग परेशान हैं। इस सबके बीच वायरल संक्रमण से पीड़ित बच्चों में सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है।
बच्चों को निमोनिया की समस्या
वायरल संक्रमण से पीड़ित बच्चों को समय से इलाज न मिलने, अत्यधिक एंटीबायोटिक देने से समस्या और बढ़ रही है। एसएन के बाल रोग विभाग के प्रो. नीरज यादव का कहना है कि देर से इलाज शुरू करा रहे बच्चों में वायरल निमोनिया मिल रहा है, यह समस्या पांच वर्ष से कम के बच्चों में मिल रही है। इस वायरल संक्रमण को लेकर लापरवाही न बरतें और डॉक्टर को जरूर दिखाएं।