आगरालीक्स..Agra News : आगरा में पंचायती राज मंत्रालय के विजन 2047 के एक्शन प्लान के लिए होगी राष्ट्रीय कार्यशाला , असम,अरुणाचल प्रदेश,नगालैंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगण, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों की सहभागिता होगी। ( Agra News : Vision 2047 National Conference of Panchayati Raj on 19th November in Agra#Agra)
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार तथा पंचायती राज विभाग उ.प्र.के संयुक्त तत्वावधान में होटल ताज एंड कन्वेंशन सेंटर, में 19 नवंबर 2024 प्रस्तावित एक दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस तथा वर्कशॉप के आयोजन से संबंधित तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक होटल ताज एंड कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुई।
बैठक में निदेशक पंचायती राज अटल कुमार राय ने बताया कि पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार तथा पंचायती राज विभाग उ.प्र. के संयुक्त तत्वावधान एक दिवसीय वर्कशॉप तथा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप तथा कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य पंचायतीराज मंत्रालय के कार्यों की समीक्षा करना, जमीनी स्तर पर पंचायतों के माध्यम से सेवा वितरण को सघन बनाने तथा वर्कशॉप के माध्यम से इस हेतु प्रशिक्षित करना और “विजन 2047” को पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा लागू करने के लिए एक्शन प्लान बनाना है। इस महत्वपूर्ण अखिल भारतीय वर्कशॉप व कॉन्फ्रेंस सम्मेलन में असम,अरुणाचल प्रदेश,नगालैंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगण, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों की सहभागिता होगी।
केंद्र तथा सभी राज्यों के पंचायती राज मंत्रालय से संबंधित विभागों के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, और अन्य प्रमुख हितधारक समूह शामिल होंगे, जो पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा पंचायतों के माध्यम से सघन तथा प्रभावी गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदायगी, तथा सेवाओं के विस्तार,उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं और नीतियों के कार्यान्वयन पर चर्चा करेंगे।आने वाले वर्षों में करोड़ों लाभार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले रणनीतिक सुधारों और सुधारों के लिए आधारशिला पर चिंतन, मंथन तथा प्रशिक्षण पर विभिन्न सत्रों में विचार विमर्श किया जाएगा।