Agra News: Visit Puri, Gangasagar, Kashi by Bharat Gaurav special train. 9 Nights 10 Days Package…know full details..#agranews
आगरालीक्स…आगरा से भारत गौरव विशेष ट्रेन से कीजिए पुरी, गंगासागर, काशी के दर्शन. 9 रात और 10 दिन का पैकेज. बुकिंग चालू, पैकेज की पूरी डिटेल्स पढ़ें
इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) भारत गौरव विशेष ट्रेन-पुरी-गंगा सागर यात्रा का फाल्गुन माह में संचालन दिनांक 16.02.2023 से 25.02.2023 तक करने जा रहा है। जो 09 रात्रि एवं 10 दिन का पैकेज हैै।
इसके अन्तर्गत पुरी मे जगन्नाथ मंदिर एवं कोणार्क सूर्य मन्दिर, गंगा सागर तीर्थ, कोलकाता में काली माता मंदिर, बैजनाथ में बैजनाथधाम ज्योर्तिलिंग, गया में महाबोधि मंदिर एवं विष्णुपद मन्दिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कोरीडोर के दर्शन हेतु यात्रा कराई जायेगी।

सुविधायें- इस ट्रेन में बैठने की सुविधा अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर तथा लखनऊ से उपलब्ध है। इस पैकेज में 3एसी क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।
सुपीरियर में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-34390/- प्रति व्यक्ति है। दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-26450 /- प्रति व्यक्ति है। (रात्रि विश्राम-बजट होटल में एसी रूम एवं वॉश एन चेंज- बजट होटल में नान एसी रूम)
स्टैंडर्ड/बजट में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-30270/- प्रति व्यक्ति है। दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-23280/- प्रति व्यक्ति है। (रात्रि विश्राम-बजट होटल में नान एसी रूम एवं वॉश एन चेंज- बजट होटल में मल्टी शेयरिंग नान एसी रूम)
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। इसमे LTC की सुविधा भी उपलब्घ है।
उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:
लखनऊ- 8287930908/8287930902
कानपुर- 8595924298/ 8287930930
आगरा- 8287930920
ग्वालियर- 8595924299
झांसी- 8595924291/8595924300
मथुरा- 8287931792